131 Views
17 अक्टूबर लखीमपुर: विहिप धर्म प्रसार विभाग ने 16 अक्टूबर 2023 को उत्तर लखीमपुर के ग्राम बोकानाला गाँव में ग्रामीण जनों के सहयोग से शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई। अरुणाचल के बॉर्डर से लगे असम के जनजाति आदिवासी गाँव बोकानाला में जनजाति, नेपाली और आदिवासी समाज के लोग रहते हैं, जहां न कोई मंदिर और न ही कोई नामघर था। वहां विहिप धर्म प्रसार विभाग के धर्म रक्षकों ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई।
गांववासी प्रकृति पूजा करते थे, जब गाँव के लोगों का संपर्क विहिप धर्म प्रसार के धर्म रक्षकों से हुआ तो उनके प्रयास पर विहिप प्रान्त सेवा प्रमुख मून डेका ने गुवाहाटी के धर्म- प्रेमी समाजसेवी महेन्द्र मित्तल जी से एक नन्दी और शिवलिंग पहुँचवाया। जिसकी विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों द्वारा कराकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके प्राण प्रतिष्ठा में विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वोत्तर असम, बंगाल, उड़ीसा के प्रभारी उमेश चंद्र पोरवाल जी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति और संस्कार परम्पराओं को मानने वाले हिन्दू समाज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने 14 वर्ष वनवास काल में सभी सनातनी भारत वासियों के गले लगाया। भील जाति की माँ शबरी के घर बेर खाए। हिन्दू समाज सूर्य, चंद्रमा, पेड़ पौधों, नदियों, पहाड़ो पर्वतों की पूजा करता यहां तक जहर उगलने वाले नागों को भी दूध पिलाता है, चींटियों को आटा देता है। दक्षिण भारत के लोगों का खान- पान, रहन- सहन अलग होगा, उत्तर भारत के लोगों का खान- पान रहन- सहन अलग होगा, पश्चिम के लोगों का खान -पान रहन -सहन अलग होगा, ऐसा ही पूर्वोत्तर भारत के लोगों का खान -पान रहन- सहन पहनावा अलग होगा लेकिन हम सब को जोड़ कर रखा अपनी भारत माता ने। भारत हमारी माता है जो सब कुछ देती है जल, फल, सब्जियों, अनाज, कपड़ा, कपास, गौमाता से दूध, दही, घृत प्राप्त होता है। गोबर और गोमूत्र प्राप्त होता हैं, जमीन की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए।घर- घर गाय और तुलसी से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। समाज को जोड़कर रखना मिलजुलकर रहना इसका माध्यम सत्संग हैं। सभी गाँव के लोग एकत्र होकर सप्ताह में एक दिन सत्संग भजन, संकीर्तन करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना और आरती करना जय घोष बोलना। भारत माता की जय। उत्तर पूर्व प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख लक्खी गोगोई जी ने कार्य विस्तार हेतु जिलों में धर्म रक्षक कार्य कर रहे हैं जो सनातन धर्म संस्कृति, मठ मंदिर धर्म ग्रंथ गाय और जननी माता बहनों की रक्षा करना यहीं कार्य विहिप करता आ रहा है। नगर प्रचारक कमल जी, सह सत्संग प्रमुख, जिला प्रमुख धर्म प्रसार काशी विश्वनाथ डांडी द्वारा उत्तर लखीमपुर बोकानाला गांव जो अरुणाचल के बॉर्डर पर है, इस गांव में आदिवासी ,जनजाति एवं नेपाली लोग रहते हैं गांव में पूजा आदि के लिए कोई मंदिर, नामघर नहीं है इस पर विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार के कार्यकर्ताओं ने गांव में लोगों से संपर्क कर गांववासियों के सहयोग से एक बहुत साधारण-सा मंदिर शिव मंदिर बनाया। जिसका विधिवत पूजा अर्चना पुरोहित द्वारा की गई। प्राण प्रतिष्ठा हेतु मूर्ति नन्दी और शिव लिंग की व्यवस्था विहिप धर्म प्रसार और सेवा विभाग द्वारा कराईं गई। जिसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विहिप केंद्रीय गोरक्षा उमेश चंद्र पोरवाल जी, विहिप उत्तर पूर्व प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख श्री लखी गोगोई जी व जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता एवं गाँव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।