फॉलो करें

चंद्रनाथपुर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत खस्ता हाल सड़क के चलते होती है आए दिन दुर्घटना

139 Views

प्रे.सं.बड़खोला १७ अक्टुबर : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र का चंद्रनाथ पुर गांव पंचायत इलाके के एकमात्र सड़क जो महासड़क से ,कातलाचोड़ा चाय बगान होती हुई दामछोड़ा तक का सफर तय करती है, जिससे हर दिन कई हजार लोगों का आवागमन रहता है। इस इलाके में कई हजार परिवारों का बसेरा है, परंतु पिछले कई वर्षों से उक्त सड़क की निर्माण या मरम्मत के बिना ऐसे ही पड़े रहने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है, गांव वासियों के अनुसार सड़क दुघर्टना इस इलाके के लिए आम बात है, लगभग हर दिन कोई न कोई, लारी, ट्रेक्टर, छोटे वाहन, मोटर साईकिल आदि दुर्घटना के चपेट में आ ही जाती है। शनिवार को भोर तीन बजे अजय सिंह, नामक एक १८ वर्षीय युवक अपने कर्मस्थल पर जाने के उद्देश्य से घर से रवाना होकर सड़क पर जाते ही पत्थर ढोने वाली एक ट्रेक्टर जो रांची टिला से काटलाछोरा-दामछोरा पत्थर खादान जानेवाले ने उसे कुचलता हुआ निकल गया।

 

 

 

सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने शव को उनके घर पहुंचाकर बड़खोला पुलिस को खबर किया,बड़खोला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेजा तथा ट्रेक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एक आशाकर्मी ने कहा कि मरीजों तथा प्रसुताओं को अस्पताल ले जाना बहुत दुखदाई होता होती है, अनेकों बार तो कई प्रसुताओं ने रास्ते में ही बच्चे का जन्म दे देती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक तो दुर गांव पंचायत अध्यक्ष भी चुनाव के बाद कभी भी इधर दिखाई नहीं देते हैं। दुसरी ओर इस इलाके में विद्यालय और अध्यापक तो हैं परन्तु विद्यार्थी नहीं नजर आये, निउ जाटिंगा वैली चाय बगान निम्न प्राथमिक विद्यालय और जाटिंगा वैली निउ एल पी स्कूल सहित अन्य विद्यालय भी है, इस विषय पुछे जाने पर प्रधानाचार्य बहाना बनाकर निकल लिए, निउ जाटिंगा वैली चाय बगान विद्यालय में ४७ विद्यार्थियों में से केवल ७ विद्यार्थियों को लेकर प्रधानाचार्य बैठे हुए मिले, उनका सहयोगी अध्यापक भी अनुपस्थित थे। वहीं जाटिंगा वैली निउ एल पी स्कूल में जहां १०२ विद्यार्थियों का एनरोलमेंट है वंहा केवल १३ विद्यार्थी ही उपस्थित थे।कुल मिलाकर चंद्रनाथपुर गांव पंचायत में सड़क, शिक्षा, पेयजल ब्यवस्था काफी दयनीय है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल