116 Views
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को गुवाहाटी के छह माइल इलाके में चलाए गए एक अभियान में बड़ी सफलता मिली है। असम पुलिस के डीआईजी पार्थ सारथी महंत की देखरेख में गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में चलाए गए एक अभियान में 60 हजार याबा टैबलेट बरामद किए गए। अभियान के दौरान तीन तस्करों को छह माइल स्थित रहमान हॉस्पिटल के सामने स्थित एक मणिपुरी राइस होटल से गिरफ्तार किया गया। तस्करों की पहचान मणिपुर के हबीबुर रहमान (49), अलीमुद्दीन (46), मानकचार और इदरीश अली (38), कावैमारी के रूप में हुई है। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज ट्वीट के जरिए दी है।