169 Views
17 अक्टूबर को, हैलाकांडी के एस एस कॉलेज के एनएसएस इकाई और एनसीसी सेल ने चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के साथ कोलेब्रेशन कर सचेतनता प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस प्रोग्राम में प्लांटेशन, डिजिटल लिटरेसी, ब्लड डोनेशन, नेशा मुक्ति, पर्यटन आदि विषयों के ऊपर चर्चा किया गया।
इस प्रोग्राम में उपस्थित थे कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर , एनसीसी के इंचार्ज सौमित्र नाथ जी, कॉलेज के प्रिंसिपल हिलाल उद्दीन लस्कर जी एवं चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चंद्र नाथ जी।
प्रोग्राम के मुख्य वक्ता राघब चन्द्र नाथ जी ने सभी विषयों पर चर्चा किया एवं कॉलेज के प्रिंसिपल हिलाल उद्दीन लस्कर जी ने भी सभी विषयों पर अपना बात रखा। इस प्रोग्राम का परिचालन किया कॉलेज के एनसीसी के इंचार्ज सौमित्र नाथ जी ने।