गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को डायनेस्टी (वंशवाद) पॉलिटिक्स पर बोलने से पहले इसका अर्थ समझ लेना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र के बीसीसीआई सचिव बनने को लेकर डायनेस्टी पॉलिटिक्स की बात करते हैं। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि बीसीसीआई भारतीय जनता पार्टी का संगठन नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार कांग्रेस में है। यही है परिवारवाद उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मिजोरम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर डायनेस्टी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते अमित शाह के पुत्र के बीसीसीआई सचिव बनने, वहीं अनुराग ठाकुर के मंत्री बनने आदि की बात कही थी।




















