फॉलो करें

अखिल असम भोजपुरी परिषद, काछार इकाई के नवगठित समिति के सदस्यों को दिलाई गई शपथ

306 Views

शिलचर । अखिल असम भोजपुरी परिषद ( अभोप ), काछार इकाई के नवगठित समिति की प्रथम कार्यकारणी बैठक आज शिलचर के शिलांगपट्टी स्थित राष्ट्रभाषा विद्यापीठ में संपन्न हुई। बैठक का मूल विषय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ, संगठन विस्तार और भोजपुरिया समाज के लोगो की प्रगति व बेहतरी के लिए गतिविधियों में तेजी लाने पर केंद्रित था। आगामी कार्यों के लिए रूपरेखा भी तय करना रहा। अभोप, काछार के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय समिति से बराक घाटी की प्रभारी श्रीमती बीनापानी मिश्रा ने शपथ दिलाई। इसके पूर्व सभी अभोप के पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों का भोजपुरिया संस्कृति अनुरूप माथे पर तिलक लगाकर अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कई पदाधिकारी उक्त बैठक में किसी कारणवश नहीं आ पाए, तो मोबाइल वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उन्हें शपथ दिलाई गई। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी, सचिव मनीष पांडेय, सह – सचिव शुभम राय, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार राय, प्रचार सचिव रवि कुमार शुक्ला, सदस्य अनंत लाल कुर्मी, दीपक बरई, सुभाष प्रसाद साह ( गौड़ ), सलाहकार हीरा लाल भर उपस्थित हुए। बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडे पर चर्चा हुई। सदस्यों ने अपने सुझाव तथा प्रस्ताव रखा। आंचलिक समिति गठन करने, अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़कर उन्हें सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना और आने वाले दिनों में होने वाले जनगणना में अपने लोगो से मातृभाषा के स्थान पर हिंदी को चयन करने हेतु आग्रह किया गया। अभोप इस संबंध में एक अभियान भी चलाने का फैसला किया है। केंद्रीय समिति से बराक घाटी की प्रभारी श्रीमती बीनापानी मिश्रा, अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी और उपाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी ने संगठन मज़बूती पर बल और लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के लिए सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल