60 Views
पावन दिवस नवरात्रा में माँ तेरा अभिनंदन
अष्टम दिवस माँ महागौरी को करते हैं वंदन ,
अष्टम नवरात्रि को माँ महागौरी को शीश नमायें
जय जय माँ गौरी का मिल सब जयकारा लगायें,
दुर्गम राक्षस की क्रूरता से मचा तीन लोकों में हाहाकार
छोड़ा स्वर्ग देवताओं ने किया कैलाश जाने को विहार,
पाया था दुर्गम ने वरदान मार न पाय उसे कोई भगवान
जय जय माँ जय जय माँ दुर्गे हरों कष्ट करो कल्याण ,
ब्रह्मा,विष्णु ,शिव ने मिलाया एक संग अपनी शक्ति को
शुक्ल पक्ष की अष्टमी को जन्म दिया माँ महागौरी को ,
त्रिदेव ने कर विचार दिया सर्व शक्तिशाली हथियार
युद्ध को महागौरी हुई तैयार किया दुर्गम राक्षस संहार,
दुर्गा अष्टमी को शस्त्र पूजा का भी हैं विधान ,
जय है महागौरी माँ,करो सब भक्तों का कल्याण ,
-सुषमा पारख
सिलचर ,असम
स्वरचित