फॉलो करें

बराक हिंदी साहित्य समिति विद्यालय निरिक्षक से मुलाकात की

177 Views
आज २०/१०/२०२३ बराक हिन्दी साहित्य समिति,शिलचर का एक प्रतिनिधिमंडल कछाड़ जिला सर्कल के इन्स्पेक्टर आफ स्कूल्स श्रीमती सेमिनार यास्मीन आरा रहमान जो एलिमेंट्री एजुकेशन के प्रभारी हैं उनसे मिलकर हालही में असम सरकार के द्वारा हिन्दी के सन्दर्भ में१७/०८/२०२३ का नोटिफिकेशन जिसमें मिडिल स्कूल में हिन्दी विषय अनिवार्य नहीं है और मिडिल स्कूल में हिन्दी शिक्षक का पोस्ट नहीं है तथा अन्य विषयों के बारे में कहा गया था इस को लेकर एक ज्ञापन १२/१०/२०२३ को  डाइरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन को सम्बोधित किया गया ज्ञापन भेजा गया था। विचार-विमर्श में शिलचर केअधिकारी ने बताया कि सरकार ने १६/१०/२०२३ को उस नोटिफिकेशन का १,२ और ४ नम्बर प्रावधान जिनमें हिन्दी के सन्दर्भ में कहा गया था उसे रद्द कर दिया है सरकार के इस सिद्धांत लेने के लिए समिति के तरफसे धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू, महासचिव दुर्गेश कुर्मी और पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल