फॉलो करें

असम के मुख्यमंत्री ने 270 अमृत कलश दिल्ली भेजे

85 Views
गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। असम में ”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत राज्यभर से संग्रहित मिट्टी के कलशों को आज औपचारिक रूप से आज दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में बनने वाले अमृत उद्यान में उपयोग के लिए एकत्र किए गए कुल 540 अमृत कलशों में से 270 को आज राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया। शेष 270 कलशों की मिट्टी का उपयोग गोहपुर में बनने वाले वीरांगना कनकलता विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज सुबह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर अमृत कलशों को दिल्ली रवाना किया। मुख्यमंत्री के साथ गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरनिया और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अमृत कलश यात्रा को समर्थन देने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद दिया। असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अमृत कलश लेकर दिल्ली जा रहे लोगों को बधाई दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल