कोकराझार, 27 अक्टूबर। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप-कमाडेंट के मार्गदर्शन में सीमा चौकी दादगिरी के एक टीम के द्वारा अंतराष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तंभ 169/5 के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में लदे भारी मात्रा में खाद्य सामग्री को भारत से भूटान को ले जाया जा रहा था, ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व कागजात प्राप्त नहीं होने पर उस ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें चीनी-6748 किलो, चावल का आटा-2640 किलो, मैदा-8460 किलो, आटा-1950 किलो. सूजी-60 किलो, मैगी- 10 बॉक्स, खाने वाला सोडा -45 किलो तथा मक्का -5217 किलो ट्रक में पाया गया। जिसे अवैध घोषित कर बरामद किया गया। उस ट्रक चालक की पहचान नाम गौरी शंकर राय, उम्र 48 वर्ष, पिता- राजेश्वर राय, ग्राम – मोहद्दीपुर, पोस्ट- जसोली पकड़ी, थाना- बनराज, जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) के रूप में हुई। जब्त किये गये अवैद्य खाद्य सामग्री व ट्रक तथा चालक को एस०एस०बी० के द्वारा कस्टम ऑफिस हातिसार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 28, 2023
- 8:06 am
- No Comments
एस०एस०बी० ने भारी मात्रा में अवैध खाद्य सामग्री के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।।
Share this post: