131 Views
लखीमपुर 28 अक्टूबर केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में गत दिनों पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 चलाया गया जिसमें नॉर्थ लखीमपुर कॉलेज के श्री ससन्या गोगोई एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर हमारे साथ शामिल हुए और बच्चों के साथ विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में साफ सफ़ाई में सहयोग किया और विद्यालय के अंदर भी बच्चों के द्वारा सफाई की गई पोस्टर व बैनर का इस्तेमाल किया गया। जिसके कारण लोगों में जागरूकता बढ़े हमारे विद्यालय के प्राचार्य श्री आमोद कुमार के कुशल निर्देशन में समस्त स्वच्छता अभियान 3.0 बच्चों द्वारा सफल हुआ और (स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत) (स्वच्छता ही सेवा है) यह नारे भी लगाए गए। अभिभावकों विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के प्रति अपने विचार भी व्यक्त किए। नॉर्थ लखीमपुर कॉलेज के श्री ससन्या गोगोई एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को जागरूक किया कि स्वच्छता हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है स्वच्छता से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं यह बातें उन्होंने ने बताई।इस अभियान में निम्नलिखित शिक्षको का विशेष योगदान रहा जिसमे डॉ. परमानन्द मिश्र,श्री नवीन सिंह, श्रीमती त्रिवेणी गोगोई,श्री राहुल सामिल है।