फॉलो करें

अपर महानिदेशक ,पूर्वोत्तर अंचल सी.आर.पी.एफ का डिब्रूगढ़ स्थित 171 वीं वाहिनी में दो दिवसीय दौरा

107 Views
डिब्रूगढ़, 29 अक्टुबर 2023, संदीप अग्रवाल
बिनोद कुमार सिंह, आई.पी.एस, अपर महानिदेशक पूर्वोत्तर अंचल द्वारा गत दिनांक-28 एवम 29 अक्टुबर को 171 वीं वाहिनी रिजर्व पुलिस लाईन, डिब्रूगढ़ (असम) में दो दिवसीय दौरा किया गया। इस दौरान बी.के शर्मा पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन), जोरहाट सेक्टर द्वारा उनकी अगुवाई की गई। समीर कुमार श्रीवास्तव (कमाण्डेन्ट), 171 वीं वाहिनी के.रि.पु बल ने बिनोद कुमार सिंह, आई.पी.एस, अपर महानिदेशक पूर्वोत्तर अंचल को क्वार्टर गार्ड, कोत, अधिनस्थ अधिकारी मेस, परिचालन शाखा, अन्य रैंक मेस, वाहिनी अस्पताल, मुख्य कार्यालय, सिग्नल सेंटर एवं जवानो के आवास का दौरा करवाया। तत्पश्चात् महोदय द्वारा जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया। महोदय ने सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों के साथ व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप किया एवं जवानों का मनोबल उच्च बनाये रखने हेतु अपने अनुभव एवं वचनों से अनुगृहीत किया। बिनोद कुमार सिंह, आई.पी.एस, अपर महानिदेशक पूर्वोत्तर अंचल द्वारा 171वीं वाहिनी के मानकट्टा, डिब्रूगढ़ स्थित सी- समवाय का दौरा किया गया एवं समवाय में स्थित ट्रेनिंग एरेना, हेल्थ किओस्क सेंटर, एम.टी पार्क एवं अपना घर का भी भ्रमण किया। भ्रमण के उपरांत महोदय द्वारा वाहिनी में किये गये कार्यों की भरपूर सराहना की गई एवं बटालियन को आगे भी उच्च मनोबल के साथ कार्य करने के दिशा-निर्देश दिये गए । अपने भ्रमण के दौरान महोदय ने सिस्टर एजेंसी के उच्चाधिकारियों के साथ भी विचार-विमर्श किया। महोदय के भ्रमण के दौरान के.रि.पु बल के अन्य अधिकारीगण , द्वितीय कमान अधिकारी संजय मरवण, उप कमाण्डेन्ट सौरव पालित, चिकित्सा अधिकारी डा० योगेश्वरी श्रीधरन, सहायक कमाण्डेन्ट अरविंद एवं सहायक कमाण्डेन्ट ऋषिराज उपस्थित रहें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल