190 Views
धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था आदर्श भक्त मंडल का गठन 1991 में किया गया। धीरे धीरे यह संस्था शिलचर में विशाल पैमाने पर हनुमान जयंती मनाने के साथ साथ अन्य धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अग्रणी भूमिका अदा की। नृसिंह अखाड़ा एवं गोपाल अखाड़ा के दोनों हनुमान मंदिरों में एक साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाने के साथ साथ अनेक प्रकल्प शुरू किए। होस्पिटल रोड में एक भवन भी बनाया।
अध्यक्ष बंशीलाल भाटी की अध्यक्षता में हेस्टी टेस्टी रेस्टोरेंट में साधारण वार्षिक सभा आयोजित की गई। अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए नयी कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की। वरिष्ठ सदस्य बुधमल बैद ने सर्व सहमति से अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल उपाध्यक्ष किसन राठी एवं प्रदीप पटवा सचिव पुनः हरीश काबरा संयुक्त सचिव जीएल भाटी एवं सुरेन्द्र कोठारी कोषाध्यक्ष सांवरमल काबरा परियोजना संयोजक प्रमोद शर्मा तथा जन संपर्क अधिकारी शुशील तापङिया बनाए गए। उनके नामों की घोषणा की गई तथा उन्हें मंचासीन करवाके सम्मानित किया गया।
नयी कार्यकारिणी बनने के साथ साथ आदर्श भक्त मंडल में सभी सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श किया। तथा एतिहासिक एवं काफी लोकप्रिय संस्था को ओर अधिक सक्रिय करने महिलाओं एवं युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए दिवंगत सदस्यों के परिवारजनों नये आजीवन साधारण सदस्यों को आदर्श भक्त मंडल में नियमानुसार शामिल करने यथाशीघ्र कार्यकारिणी सदस्य बनाकर मंडल को सुदृढ़ बनाने के लिए भी सलाह मशवीरा किया गया। हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुई सभा ओंकार ध्वनि के साथ संपन्न हुई। सामूहिक भोज के बाद नये पदाधिकारियों के साथ पुराने पदाधिकारी आपस में मिले एवं आश्वासन दिया कि सदैव जनहित के काम मिलकर करेंगे।