गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नीलाचल पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के वीआईपी पार्किंग एरिया में बीते शुक्रवार की रात नौ साल की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी। पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में समूची घटना कैद हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि कामाख्या पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर कामाख्या मंदिर इलाके से नयन हालोई नाम के (27) एक युवक को गिरफ्तार किया कर लिया है। नयन हालोई कई दिनों से कामाख्या मंदिर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और मंदिर इलाके में पर्सनल फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहा था।
उल्लेखनीय हैं कि पीड़ित लड़की और उसकी मां कामाख्या इलाके में भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं। नाबालिग की मां के बयान के आधार पर कामाख्या पुलिस ने आरोपित नयन हालोई को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।