96 Views
कछार (असम), 29 अक्टूबर (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर एक नाइट सुपर बस (एआर-16ए-4014) को जिले के कलैन पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र के तहत दिघरखाल में हिरासत में लिया गया। तीनों यात्रियों के कब्जे से 32 साबुनदानी को जब्त किए गए। जिनमें 382 ग्राम हेरोइन और दो हजार याबा गोलियां जब्त की गईं। गिरफ्तार तस्करों में बरपेटा जिले के निवासी रमेजुद्दीन लस्कर (27), अमिनुल हक (20) तथा अफजल हुसैन (34) शामिल है। आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।