272 Views
गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी की जोराबाट पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल एक तस्कर को 42 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोराबाट पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के ग्यारह माइल इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान एक ट्रक (एएस-01 क्यूसी-8341) को जब्त किया गया।
ट्रक से कुल 42 मवेशियों को बरामद किया गया है। जिसे, मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। इस मामले में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी, पहचान इसरारुल हक (33, जखलाबंधा) के रूप में की गई।
पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, इसके बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है ।