124 Views
इंफाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। असम राइफल्स ने बीती रात मणिपुर के कामजोंग जिले के जनरल एरिया फईकोह में 24 ड्राइवरों, सह-चालकों के साथ 12 शक्तिमान ट्रकों में लदे लगभग 6.25 करोड़ रुपये की बर्मीज सुपारी जब्त करके एक बड़े सीमा पार तस्करी प्रयास को विफल कर दिया। इस आशय की जानकारी आज असम रायफल्स द्वारा दी गई।