दुमदुमा 31 अक्टूबर:– लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में सदिया महकमा प्रशासन और सदियां जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त सौजन्य से चापाखोवा नगर कृष्टि संघ से चापाखोवा सार्वजनिक खेल मैदान तक एक शोभायात्रा निकाली गई ।सदिया जिला के अतिरिक्त आयुक्त तथा भारप्राप्त महकमाधिपति मानस ज्योति नाथ ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महकमा पुलिस बल , सी आर पी एफ के जवान , एन सी सी , सदियां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने इस शोभायात्रा में अंश ग्रहण करने वालो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ पाठ कराया। इस कार्यक्रम में सदिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुनिमा भुंया , उप पुलिस अधीक्षक मनि मोहन कोच के साथ पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





















