164 Views
शिलचर, ३१ अक्टूबर: सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गयी. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब कुंजमणि सिंह और उनके बेटे प्रवीण सिंह रूट नंबर ३०६ शिलचर-आइजोल रोड पर शिलचर रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे, तभी उत्तर कृष्णपुर में मिजोरम दिशा से आ रही एलपीजी सिलेंडर से भरी लॉरी से उनका ऑटो टकरा गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.उत्तर कृष्णपुर में सिलेंडर ले जा रही लॉरी से ऑटो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई।मृतक सोनाई के झरगुल इलाके के रहने वाले हैं. कुंजमणि सिंह असम राइफल्स के सेवानिवृत्त जवान हैं। उनका बेटा प्रवीण सिंह ऑटो चालक है। सुबह अपने ही ऑटो से एक रिश्तेदार को शिलचर रेलवे स्टेशन पहुंचाकर घर जाते समय इस दुखद दुर्घटना में उनकी जान चली गई।इसी दौरान किलर एलपीजी सिलिंडरों से लदी लॉरी मेंसिलिंडरों के कई निचले हिस्से कटे हुए मिले. एक सिलेंडर के अंदर कई शराब की बोतलें भी मिली हैं. समझा जाता है कि लॉरी गैस सिलेंडर की आपूर्ति के अलावा अवैध कारोबार में भी शामिल थी। मंगलवार सुबह करीब ६:३० बजे एलपीजी सिलेंडर से लदी लॉरी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।