फॉलो करें

डिब्रूगढ़ के एकल अभियान कार्यालय में तीन दिवसीय प्रभाग स्तरीय एकल ई शिक्षा कार्यशाला का उद्घाटन

447 Views
डिब्रूगढ़, 2 नवम्बर 2023, संदीप अग्रवाल
एकल के प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा लाने तथा ग्रामीण शिक्षा में नवीनता लाने के उदेश्य से डिब्रूगढ़ के ज्योति नगर अंचल स्थित भगवान दास गाडोदिया स्मृति भवन ( एकल कार्यालय) में तीन दिवसीय प्रभाग स्तरीय एकल ई शिक्षा कार्यशाला के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन गत 1 नवम्बर को किया गया | उक्त कार्यशाला में पूर्वोत्तर प्रभाग के पूर्वी – पूर्वोत्तर संभाग  के अपर असम भाग -1 ,  अपर असम भाग – 2 , पश्चिम पूर्वोत्तर संभाग के निचले असम भाग तथा दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग के बराकघाटी तथा त्रिपुरा भाग के कुल 7 अंचलों क्रमशः तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर ,  कोकराझार, शिलचर, हाइलाकांदी तथा उदयपुर आदि के संच प्रमुख एकल के केंद्रीय सह-प्राथमिक शिक्षा प्रमुख सनत कुमार के नेतृत्व में टेबलेट के जरिये डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर अपने अपने  संच के अंतर्गत आने वाले एकल विद्यालयों के आचार्यों को प्रशिक्षित करेंगे | उक्त उद्घाटन सत्र में सभी प्रशिक्षार्थी संच प्रमुखों को टेबलेट प्रदान किये गए | कार्यक्रम में अपर असम भाग – 1 के भाग अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन, भाग सचिव राजकुमार अगरवाला, संभाग की मां इंदू जी देवडा, डिब्रूगढ़ अंचल समिति के अध्यक्ष राधेश्याम ढंढ, डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी तथा पत्रकार संदीप अग्रवाल, केंद्रीय सह  प्रशिक्षण प्रमुख सनत कुमार, पूर्वोत्तर प्रभाग प्रमुख रमेश लिम्बू, प्रभाग कार्यालय प्रमुख तिलेश्वर कुर्मी सहित अनेक कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे | मौके पर उपस्थित एकल पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षार्थीयों को अपनी शुभकामनायें दी | सनत कुमार ने एकल ई शिक्षा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला | यह जानकारी एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी हैं |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल