वाराणसी. यूपी के आईआईटी बीएचयू में देर रात अपने दोस्त के साथ जा रही छात्र को तीन युवकों ने गन प्वाइंट पर रोककर अलग अलग कर दिया. युवकों ने बाद छात्रा को किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाकर वीडियों बना लिया. इस घटना के विरोध में हजारों छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरु कर दिया. कैम्पस में हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.
बताया गया है कि छात्रा देर रात 1.30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली. कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास छात्रा को उसका मेरा दोस्त मिल गया. इसके बाद छात्रा अपने दोस्त के साथ मोटर साइकल में निकले, दोनों जब कर्मन बाबा मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान बुलट मोटर साइकल से तीन युवक आए और रोक लिया. इसके बाद रिवाल्वर निकालकर छात्रा व युवक को अलग कर दिया. छात्रा का मुंह दबाकर एक कोने में ले गए. जहां पहले मुझे किस किया, इसके बाद गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया फोटो उतार ली. युवती ने बचाने के लिए शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए शांत करा दिया, करीब 10 मिनट तक छात्रा के साथ अश£ीलता की फिर छोड़ दिया. छात्रा भागकर हास्टल आई और डर के कारण प्रोफेसर के घर में घुस गई. आवाज देने पर प्रोफेसर आए और उन्होने गेट तक छोड़ा. छात्रा के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही राजपूताना हॉस्टल के सामने करीब 3000 छात्र-छात्राएं एकत्र हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया, देखते ही देखते यह खबर पूरे कैम्पस में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते छात्रों की भीड़ एकत्र होने लगी.
इस घटनाक्रम को लेकर छात्रों का कहना था कि बीएचयू प्रशासन-प्रॉक्टोरियल बोर्ड व डायरेक्टर की ओर से अभी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. हो सकता है कि उस जगह की सीसीटीवी फुटेज से भी खिलवाड़ कर दिया जाए. आए दिन संस्थान की छात्राओं संग छेडख़ानी की जा रही है. इस पर संस्थान के अधिकारी खामोश हैं. हम चाहते हैं कि कैंपस को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठे रहे. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जाता तब तक हम नहीं हटेंगे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई. स्टूडेंट्स डायरेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद डायरेक्टर ऑफिस से सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों व छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे. पोस्ट पर मौजूद गार्ड वाहनों का परिचय जानकर अंदर आने की अनुमति दे सकता है. इधर घटना के आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.