141 Views
तिनसुकिया (असम), 2 नवंबर (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा के शेगुनबाड़ी भिनारमिल के समीप लगी आग के दौरान देखते ही देखते 10 घर पूरी तरह जलकर राख हो गये। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जाकिर हुसैन नामक व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों को किराए के मकान पर दिए गए घरों में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची।
आग के दौरान एक सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसकी वजह से आग ने और भी भयावह रूप ले लिया। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है । हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि किराए के मकान में रह रहे किसी व्यक्ति की रसोई घर से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।





















