146 Views
गुवाहाटी, 02 नवंबर (हि.स.)। एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि कांग्रेस बरपेटा से चाहे जिस किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में खड़े कर ले, लेकिन उसकी पराजय निश्चित है। अजमल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में गठित विरोधी एक्य मंच अस्तित्वहीन है। जमीन पर इस गठबंधन की पार्टियों का कोई अस्तित्व नहीं है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि धुबड़ी सीट पर यह गठबंधन उन्हें क्या चुनौती देगा, अभी तक इस सीट के लिए इस गठबंधन के उम्मीदवार का नाम ही तय नहीं हो पाया है। अजमल ने कहा कि इस बार चुनाव में खेला होगा। अजमल ने इस दौरान कांग्रेस तथा विपक्ष के गठबंधन को लेकर कई सवाल खड़े किए।





















