फॉलो करें

वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज बनने में हो रही है देरी से नाराज़ छात्र छात्रो तथा विभिन्न दल संगठनो ने किया प्रदर्शन।

337 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 नवंबर तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में लम्बी अरसों की मांग दुमदुमा वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज का आबंटित भूमि पर निर्माण कार्य में देरी से नाराज़ आज दुमदुमा राजस्व कार्यालय प्रांगण में विभिन्न छात्र संगठनों सहित छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया।२०१९ सन् में असम के मुख्यमंत्री घोषना के बाद कालेज बनाने का कार्य शुरू किया गया लेकिन आज तक पांच प्रतिशत ही काम हो पाया है और फिलहाल अभी काम बन्द पड़ी है। कॉलेज निर्माण के लिए North East plantation and commercial private Limited को बनाने का आवंटित किया गया था। उल्लेखनीय है कि कथित  बीस करोड़ की एपेक्स बैंक के वित्तीय घोटाले में North East plantation and  commercial private limited के मलिक राजेश बजाज के उपर कई संगठन ने आरोप लगाते हुए  जरूरी कारवाई  की मांग के साथ  अखिल असम छात्र संस्था, युवा छात्र परिषद, मोरान छात्र संस्था मटक युवा छात्र सम्मेलन सहित वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन में  भाग लिया।इस प्रतिवादी स्थल से दुमदुमा राजस्व अधिकारी के  मार्फत असम के शिक्षामंत्री को स्मारक पत्र प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल