528 Views
प्रे.सं.लखीपुर ३ नवंबर : लखीपुर समर्पण फाउंडेशन परोपकारी और शिक्षक अमित देव के अचानक निधन पर तीन दिनों का शोक रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देगा। ज्ञात रहे कि २ नवंबर को दिल का दौरा पड़ने पर अमित देव का निधन हो गया था । शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों तक समर्पण फाउंडेशन के फुलेरतल मुख्यालय के सामने उनके संगठन का ध्वज आधा झुका रहेगा। वहीं, लखीपुर समर्पण फाउंडेशन के सदस्य स्वर्गीय अमित देव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया जाएगा। स्वर्गीय अमित देव समर्पण फाउंडेशन के एसोसिएट एडिटर सहित फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य थे।दूसरी ओर, अमित देव के निधन के कारण फुलेरतल सरगम संस्था के प्रबंधन में फुलेरतल बहुउद्देशीय भवन में होने वाली विजया सम्मेलन को सरगम संस्था ने रद्द कर दिया है। ५ नवंबर को विजया सम्मेलन कार्यक्रम की जगह सरगम संस्थान के कार्यालय में शाम ६ बजे शोक सभा का आयोजन किया जायेगा स्वर्गीय अमित देव फुलेरतल सरगम संस्था का भी सक्रिय सदस्य थे लंबे समय तक संस्था में थिएटर आर्टिस्ट रहे उन्होंने विभिन्न थियेटर में अभिनय किया था । पिछले वर्षों में बाढ़ के दौरान पूरा लक्ष्मीपुर क्षेत्र में दोनों संगठनों के ओर से अमित देव ने काफी सराहनीय और सकारात्मक भूमिका निभाए थें।
गरीबों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर करवाने की उनकी निजी ईच्छा थी परंतु ईश्वर को कुछ और ही ईच्छा थी कि अचानक २ नवंबर को उनकी निधन हो जाने पर उनकी आश अधुरा रह गया ,अब सरगम संस्था की ओर से उनकी स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का करने का निर्णय लिया गया है।अगले ५ नवंबर सरगम कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा ,सभी लोगों को उक्त शोक सभा में शामिल होने के लिए संस्था का अध्यक्ष सियाराम यादव ने आग्रह किया है ।




















