74 Views
प्रे.सं.लखीपुर ३ नवंबर: गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खंडित किया। लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिन्नाकांदी विकास खण्ड के अंतर्गत छोटा मामदा गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास ने विभिन्न संबाद माध्यमों में प्रकाशित अपने खिलाफ लोगों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे खंडित करते हुए शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया।छोटा मामदा गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास ने संवाददाताओं से कहा कि उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, वह सम्पूर्ण बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश के चलते किया गया है। गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास ने कहा छोटा मामदा गांव पंचायत में अपने कार्यकाल के दौरान अब तक की सरकारी परियोजनाएँ पूरी तरह से सरकारी नियमों के अनुसार और दिशानिर्देशों का पालन किया गया है,भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अबतक किया गया सभी कार्य का ब्यौरा उपयुक्त दस्तावेजों के साथ पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष राजेश दास पत्रकारों से मुखातिब होते हुए शिकायत कर्ताओं को अपने उपर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ब्यक्ति उनके उपर लगाए गए एक भी आरोप सिद्ध कर दे तो वे तत्काल अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगें। और अगर एक सप्ताह तक उन लोगों ने यह सिद्ध नहीं कर पाए तो वे उन लोगों पर मानहानि एवं मानसिक छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराएंगे।