फॉलो करें

भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर दुमदुमा में दी गई श्रद्धांजलि।

245 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 6नवम्बर :दुमदुमा शाखा साहित्य सभा के सौजन्य से आज भारत रत्न असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष विशिष्ट साहित्यिक डॉ भुपेन हजारिका की पुण्य तिथी के अवसर पर एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन में आयोजित उक्त श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ शाखाध्यक्ष बिमला बरूआ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बरूआ, शाखा सचिव देवेन डेका, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, मिरिन्दा बरूआ डेका, प्रणिता शर्मा इत्यादि के अलावा कईयो ने इस अवसर पर सुधाकंठ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अवदानो को स्मरण किया गया । उधर दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था एवं लियो कल्ब मारवाड़ी युवा मंच ने दुमदुमा गांधी चौक पर एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर डा भुपेन हजारिका को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के वित्तीय सचिव मोहन मोरान ने भूपेन हजारिका की प्रतीछवि पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सचिव प्रतीम नेउग तथा संस्था के कार्यकर्ताओं  सहित लियो कल्ब के अध्यक्ष पिउज गोयल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल