फॉलो करें

उत्तरप्रदेश : बंदूक टांगकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर, हुए सस्पेंड

68 Views

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां एक स्कूल के हेड मास्टर कंधे पर बंदूक टांग कर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी, वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है. इसी मामले में इस स्कूल की सहायक अध्यापिका पर भी अनुशासन हीनता का मामला सामने आने पर बीएसए ने उन्हें भी सस्पेंड किया है.

मामला लोधा थाना क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हयातपुर बिझौरा का है.ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात हेड मास्टर धर्मेंद्र कुमार शर्मा आए दिन बच्चों के साथ गाली गलौज करते हैं. यहां तक कि गांव की महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं. इसको लेकर गांव में पहले से ही आक्रोश था. इसी बीच ग्रामीणों ने स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य की शिकायत ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार से की तो वह खुद स्कूल पहुंच गए और निर्माण सामग्री की जांच करने लगे.

इस बात से नाराज हेड मास्टर बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गए. कंधे पर बंदूक लटकाकर स्कूल में उनके घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर गांव के लोग आक्रोशित हो गए. वहीं, इसी वीडियो को टैग करते हुए ग्राम प्रधान ने भी बीएसए और पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. वहीं बीएसए ने मामले की जांच कराई. इसमें हेडमास्टर पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई.

इसके बाद बीएसए ने मौके पर ही हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि हेडमास्टर के बंदूक लेकर स्कूल में आने सूचना मिली थी. इस सूचना पर तहसीलदार व एबीएसए ने मौके पहुंच कर जांच की. उनकी जांच में हेडमास्टर दोषी पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में एक सहायक अध्यापिका को भी अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल