फॉलो करें

गंगा में डीजल इंजन संचालित पांच नावों का चालान,सीएनजी इंजन लगाने का निर्देश

152 Views

वाराणसी,08 नवम्बर (हि.स.)। गंगा नदी में प्रदूषण रोकने के अभियान में नगर निगम ने पॉच डीजल चालित मोटर नावों का चालान कर दिया। नगर निगम के अभियान से डीजल मोटर चालित नावों के संचालक नाविकों में हड़कम्प मच गया।

नगर आयुक्त ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिये भारत सरकार के सहयोग से डीजल चालित मोटर नाव में सीएनजी इंजन लगाया जा रहा है। जिसमें नाविकों से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। काशी की महत्ता एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षिक करने के लिये भारत सरकार यह योजना चलायी गयी है।

उन्होेंने बताया कि गंगा में नाविकों को डीजल इंजन संचालित नहीं करने के लिए नगर निगम द्वारा नाविकों के साथ निरंतर बैठक कर डीजल इंजन संचालित न करने को कहा गया। जिसमें नाविक संगठनों ने भी सहमति प्रदान की है। नगर निगम ने 05 नावों को डीजल इंजन से संचालित करने पर उनका चालान किया हैं। नगर निगम एवं जल पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर डीजल इंजन चलाने पर रोक लगाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अलावा अवैध नावों जिनका लाइसेन्स नहीं बना है, उन नावों के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल