दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 नवम्बर : तिनसुकिया जिला के दिराक अंचल के न दिहिंग नदी के भू -कटाव रोकने के मांगो को लेकर मोरान छात्र संस्था के दिराक आंचलिक समिति के सौजन्य तथा न दिहिंग उप शाखा समिति , मजबाड़ी नलिनी युवक संघ तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने गाँव की अस्तित्व की रक्षा तथा बाढ की विभीषिका से निजात पाने के लिए न दिहींग नदी से भू-कटाव रोकने में सरकार के समक्ष कई बार मांग किए जाने पर भी सरकार द्वारा कोई कारगर कदम न उठाए जाने पर दिराक अंचल के लोगों में काफी नाराजगी है । सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए आज दुमदुमा राजस्व कार्यालय प्रांगण में एक घंटा का धरना प्रदर्शन करते हुए भू कटाव रोकने की मांग की ।आज प्रतिवादी स्थल से दुमदुमा राजस्व अधिकारी रनन्मय भारद्वाज के मार्फत तिनसुकिया जिला आयुक्त ,असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को स्मारक पत्र प्रदान किया।आज प्रतिवादी स्थल से भू-कटाव रोकने के लिए जल्द से जल्द कारगर कदम न उठाये जाने पर संगठनों ने जोरदार आंदोलन किए जाने की हुंकार भरी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 9, 2023
- 12:12 am
- No Comments
न दिहींग नदी के भू-कटाव रोकने के लिए दुमदुमा राजस्व अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन ।
Share this post: