80 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 9 नवम्बर :– अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दुमदुमा राजस्व कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। दुमदुमा में प्रस्तावित वीर राघव मोरान महाविद्यालय का अतिशीघ्र निर्माण की मांग को लेकर दुमदुमा राजस्व कार्यालय के सम्मुख असम चाय जनजाति छात्र संस्था
ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ विगत दुर्गा पूजा के दशमी के दिन से रूपाई साइडिंग के निवासी मदन साह की लापता हुई नौ वर्षीय पुत्री रोशनी साह को खोजने में असफल पुलिस के विरुद्ध भी विरोध प्रदर्शन किया । आट्सा कार्यक्रताओं ने राघव मोरान कालेज अतिशीघ्र निर्माण करो, रोशनी साह को खोजने की मांग के साथ असम पुलिस हाय हाय आदि गगनचुंबी नारों से सरकार और पुलिस को आड़े हाथो लिया ।आज प्रतीवाद स्थल से मांग की अगर रोशनी साह को पुलिस प्रशासन खोजने में विफल रहती है तो बन्द तथा अर्थ नीति बन्द करने पर बाध्य होगी वहीं 2024 मार्च महीने में वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज अपने स्थाई जमीन पर शुरू करने की मांग किया। प्रतीवदी स्थल पर राजस्व अधिकारी को स्मारक पत्र प्रदान किया