फॉलो करें

उज्जैन: 20 नवंबर से प्रारंभ होगी सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लासेस

160 Views

उज्जैन, 11 नवंबर (हि.स.)।जिले के सरकारी स्कूलों में 20 नवंबर से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के कठिन विषयों की एक्स्ट्रा कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा नया टाईम टेबल तैयार कर लिया गया है। ताकि शिक्षक चुनाव से लौटें और पढ़ाने में जुट जाएं। जिले के अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी गिरीश तिवारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत इस वर्ष शिक्षा विभाग का स्टॉफ मतदाता सूची से लेकर आज तक व्यस्त है और अब चुनाव सम्पन्न करवाने तक व्यस्त ही रहेगा। ऐसे में सबसे अधिक पढ़ाई का नुकसान 10वीं-12वीं बोर्ड की कक्षाओं के विद्यार्थियों का हुआ है और हो रहा है। अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक 20 नवंबर से ही स्कूल में नियमित पढ़ा पाएंगे। आगे मतगणना में जिनकी ड्यूटी लगेगी,वे ही तीन दिन बिजी रहेंगे। ऐसे में विभाग ने तय किया है कि 20 नवंबर से 20 जनवरी तक एक माह के लिए कठिन विषयों की एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाई जाएगी। इनका निर्धारण इस प्रकार से किया गया है-

* 10वीं बोर्ड : गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी।

* 12वीं बोर्ड : विज्ञान/गणित संकाय,कला संकाय और वाण्ज्यि संकाय के मुख्य तीन-तीन विषय।

श्री तिवारी ने बताया कि एक्स्ट्रा क्लासेस के लिए टाईम टेबल बना लिया गया है। 20 नवंबर से उसे लागू कर दिया जाएगा जोकि 20 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद बच्चे अपनी पूरी तैयारी करेंगे और फरवरी माह से बोर्ड की परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि विभाग का बोर्ड का परीक्षा परिणाम अच्छा रहता है। इस वर्ष की स्थिति में भी यह अच्छा ही रहे,इसीलिए एक्स्ट्रा क्लासेस की नीति बनाई गई है। इस दौरान कठिन विषय के शिक्षकों के अवकाश भी स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। इस बात से वरिष्ठ कार्यालय को भी अवगत करवा दिया गया है। प्राचार्यों को टाईम टेबल भेज दिया गया है। ताकि वे अपनी सुविधा से अनिवार्य रूप से उसका पालन करवा सकें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल