270 Views
आइजोल, 11 नवंबर (हि.स.)। असम राइफल्स ने मिजोरम के जोटे, चंफाई और जोखावथार से 18.30 करोड़ रुपये मूल्य की 2.61 किलोग्राम हेरोइन और 1.21 करोड़ रुपये की अवैध नकदी बरामद की है। तीन अलग-अलग अभियानों में म्यांमार के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी गतिविधियों के खिलाफ अपने अभियान में असम राइफल्स के महानिरीक्षक के नेतृत्व में असम राइफल्स और मिजोरम की चंफाई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। अवैध नकदी और हेरोइन नंबर 4 की कुल 19 करोड़ 52 लाख आठ हजार तीन सौ पचास रुपये की पूरी खेप और आरोपितों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए चंफाई पुलिस को सौंप दिया गया।