शिलचर 3 फरवरी । दक्षिण असम के प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थल बरमबाबा मन्दिर परिसर में अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान असम शाखा के तत्वाबधान में हुई ब्राह्मण महासम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के लिए सात विशिष्ट विद्वान, यशस्वी व्यक्ति को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में असम सरकार के प्राथमिक शिक्षा विभाग के उप-निदेशक डा. राजीव कुमार झा को शिक्षा रत्न पुरस्कार पत्र, रोजकान्दी चाय बागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभाडिया को प्रबंधन व सेवा रत्न पुरस्कार, पूर्वोत्तर हिन्दीभाषी विकास परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पाण्डेय को कर्मश्री पुरस्कार, युएफएम इंण्डस्ट्रीज शिलचर के प्रबंध निदेशक महाबीर प्रसाद जैन को उद्यम श्री पुरस्कार, ऐतिहासिक स्थल बरमबाबा मन्दिर के पूर्व आचार्य स्वर्गीय पंडित जनार्दन शर्मा को मरणोपरांत ब्राह्मण रत्न पुरस्कार, शिलचर शिलांगपट्टी स्थित राष्ट्रभाषा हिन्दीपीठ के संस्थापक स्वर्गीय पंडित दत्तात्रय मिश्र को मरणोपरांत हिन्दी भास्कर पुरस्कार पत्र से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार पत्र अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय, संरक्षक पंडित अनिल प्रताप त्रिपाठी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से आये वेदाचार्य प्रोफेसर पतंजलि मिश्र, असम विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर डा. गोपाल जी मिश्र व असम विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. शान्ति पोखरेल, बरमबाबा मन्दिर के आचार्य तथा शाखा के कर्मकाण्ड प्रधान पंडित सविता शर्मा, अन्यतम कर्मकाण्ड प्रधान पंडित विजय प्रकाश पाठक, तीर्थस्थल अधिकारी डा. सुनील पाठक, पंडित राजेन्द्र पाण्डेय के करकमलो से प्रदान किया गया। पूर्वोदय शिलांग व शिलचर के संवाददाता योगेश दुबे को लेखन श्री पुरस्कार पत्र से सम्मानित किया जाना है क्योंकि विशेष कारणो के चलते वे ब्राह्मण महासम्मेलन में उपस्थित नही हो पाये थे । प्रतिष्ठान के पदाधिकारी उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। ब्राह्मण महासम्मेलन में प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने दिनरात एक कर महासम्मेलन को सफल बनाया।