86 Views
लखीमपुर 17 नवम्बर अखिल असम भोजपुरी परिषद (अअभोप ) जिला समिति ने सूर्य षष्ठी महापर्व के अवसर पर असम वासियों समेत व्रतधारियों,श्रद्धालुओं एवं छठ पूजा समिति व समाज कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।जिला समिति के अध्यक्ष सुभाष चंदर यादव व सचिव बाबु देव पांडेय ने संयुक्त रूप से आज से प्रारंभ हुए (नहाय- खाय) के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छठ महापर्व राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के प्रतीक का रूप ले चुका है।ये पर्व अपने देश के साथ साथ विदेशों में अपनी महिमा बरसा रहे है।इस पर्व में छोटा बड़ा ,जात-पात,ऊंच नीच, गरीब अमीर,का भेद मिटा कर लोग सामूहिक रूप से सभी वर्ती नदी पोखरा के किनारे भगवान भास्कर को अपने परिवार और समाज की मंगल कामना के लिए अर्घ्य अर्पित करते हैं।ये पर्व शुद्धता के महापर्व छठ का अपना वैज्ञानिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व है।