205 Views
छोड़ के अपने सारे काम,
सबसे पहले करने जाएंगे मतदान।
मतदान पांच साल में आता है,
हमें एक दिन में मतदान करना पड़ता है।
हम सबसे अच्छा नेता चयन करेंगे,
देश को ओर भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे।
नेता हमारा ऐसा होगा,
जो सदन पे हमारा बात रखेगा।
करने मे देश का काम,
हमारे नेता रहेगा सब के संग।
हम भी हाथ लागाएंगे,
देश के हर कार्य करेंगे।
गन्दगी हटाने मे,
हमारा नेता रहेगा आगे।
ना करेगा अपने प्राण का भय,
इसलिए हमारे नेता हैं विजय।
राघब चन्द्र नाथ