मुंबई। मोबाइल फोन की लत में आकर एक 16 के युवक ने अपने जीवन को दांव पर लगा दिया. दरअसल, लड़के के पिता ने उससे स्मार्टफोन छीन लिया तो उसने सुसाइड कर लिया. एक खबर के अनुसार मुंबई के मलवानी में एक 16 साल का युवक मोबाइल में गेम खेलने का इतना आदी हो गया था कि उसके पिता ने मोबाइल जब्त कर लिया. बीते 16 नवंबर को लड़के ने मोबाइल छीने जाने पर अपने पिता से बहस की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल के नाबालिक को गेमिंग की लत लग गई थी. वह हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. जिसके बाद पिता ने उसका मोबाइल फोन लेकर उसे सोने के लिए कहा. जिसके बाद 17 नवंबर को लड़के ने दुपट्टे से किचन में लगे हूक की मदद से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पिता अपने बेटे को बचाने के लिए जल्दबाजी में अस्पताल ले गए लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले लड़के की मौत हो चुकी थी. लड़के ने पहले भी इस तरह की हरकत की थी.
मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल कई बीमारियों का कारण बन रहा है. पेरेंट्स को कोशिश करनी चाहिए कि उनके बच्चों को मोबाइल का एडिक्शन न लगे. उन्हें अपने बच्चों को सीमित समय तक के लिए ही मोबाइल फोन चलाने की इजाजत देनी चाहिए. नाबालिक बच्चों को टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक करना होगा. उन्हें समझाना होगा कि इसका ज्यादा इस्तेमाल हमारे लाइफ के लिए सही नहीं है. पैरेंट्स को अपने बच्चों के साथ स्मार्टफोन और टेक गैजेट्स के इस्तेमाल को लेकर ओपन डिस्कशन होना बेहद जरूरी है.