फॉलो करें

लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा मनाने के लिए पूजा समितियों के साथ बैठक सम्पन्न

126 Views

लखीमपुर 18 नवम्बर लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय सभागार में लखीमपुर अतिउपायुक्त सुलक्षणा बोरपात्र गोहाई के अध्यक्षता में विभिन्नय विभागों केअधिकारियों एवं छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष,सचिव एवं  सदस्यों के बिच आज दिन के 11 बजे से एक सभा सम्पन्न हुई। प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष कार्तिक छठ महा पर्व निर्धारित घाटो पर मनाने का निर्णय लिया गया।जिला प्रशासन के तरफ से घाट की सफाई पेय जल की उचित ब्यवस्था लाइटिंग व नदी को साफ करने का निर्देश छठ घाट समितियों की दी गयी।अस्थाई दुकान और संस्कृति कार्यक्रम वर्जित किये गए है।आज के सभा मे उत्तर लखीमपुर सुन्दरी नदी छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों के उपस्थित रहे समितियो के सदस्यो ने विभिन्न मांगे रखी जिससे जिला प्रसासन द्वारा हरसम्भव मदद किये जाने का आस्वासन दिया गया।जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती एवं महिला पुलिसकर्मी मुहैया कराई जाएगी, मेडिकल टीम की ब्यवस्था एवं 108 एम्बुलेंस की ब्यवस्था दी जाएगी।जल वितरण विभाग की ओर से नदी में  पानी को ब्लीचिंग पाउडर डाल कर साफ किये जाने की हिदायत दी गयी बिजली विभाग को लाइट सप्लाई की जिम्मेदारी दी गयी,पोर सभा को सफाई की जिम्मेदारी और डस्टबिन देने की जिम्मेदारी दी गयी।साथ ही साथ छठ घाट पूजा समिति से महिला भोलेन्टियर भी समिल करने का हिदायत दिया गया है जिससे पर्व के दौरान महिला कार्यक्रता व्रतधारियों को सहायता कर सके वही सभी भोलेन्टियर का लिस्ट पुलिस प्रशाशन को सौपने का हिदायत दी गयी है। उत्तर लखीमपुर सुन्दरी नदी छठ पूजा समिति के द्वारा सभी व्रतधारियों की अग्रिम शुभकामना देते हुए समिति को हरसम्भ सहयोग की कामना किये है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल