251 Views
दूसरे दिन ‘खरना’ का प्रसाद हजारो लोगों ने ग्रहण किया
प्रे.सं. शिलचर, १८ नवंबर : पिछले वर्ष से ही एनआईटी शिलचर के छात्रों ने छठपूजा का भव्य आयोजन एनआईटी कैम्पस में करते आ रहे हैं, इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी छात्रों ने बड़े उत्साह-उल्लास के साथ एकजुट होकर आस्था के पर्व छठपूजा का चारदिवसीय आयोजन विधिपूर्वक किया। १७ को नहाय-खाय के दिन छात्रों ने डेढ़ हजार लोगों को प्रसाद खिलाया।
आज छठपूजा के दूसरे दिन खरना का पूजा विधिपूर्वक संपन्न हुआ, तत्पश्चात हजारों छात्रों और अन्य लोगों ने खीर- रोटी का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में सभी प्रांतों से आकर शिलचर एनआईटी में पढ़ रहे विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आज की इस युवापीढ़ी द्वारा अपनी भारतीय परंपरा और संस्कृति को अपने व्यस्ततम पढ़ाई लिखाई के साथ समय निकालकर वहन करना समाज के लिए गर्व का विषय है।
एनआईटी शिलचर के छात्रों ने यह करके दिखा दिया कि छात्र केवल पढ़ने लिखने में ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं करते बल्कि वे अपनी परंपरा को भी बखूबी निभाने में अग्रसर रहते हैं। छात्रों द्वारा इस महान आयोजन को देखने केलिए स्वयं एनआईटी के निदेशक, प्रोफेसर और स्टाफ इत्यादि आए और प्रसाद ग्रहण किये ।