गुवाहाटी (असम), 18 नवंबर (हि.स.)। राज्य के सूचना जनसंपर्क आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि बदरुद्दीन अजमल लव जिहाद, चोरी, डकैती से लेकर तमाम गलत कार्यों के प्रतीक हैं। उन्होंने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के गलत कार्य करने वालों के जो समूह हैं उसका प्रतिनिधित्व बदरुद्दीन अजमल करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा का बदरुद्दीन अजमल से कोई संपर्क नहीं है। अजमल पूरब तो मुख्यमंत्री पश्चिम हैं। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में कांग्रेस का बदरुद्दीन अजमल के साथ प्रत्यक्ष गठबंधन था। उन पापों से परित्राण के लिए कांग्रेस के नेता उलूल-जुलूल बातें किया करते हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर ही नगांव सीट को लेकर घमासान होने वाला है। बल्कि, यूं कहिए कि अभी से घमासान शुरू हो चुका है। नगांव में हुए एक चुनावी सभा में वहां के सांसद तथा कांग्रेस नेता प्रद्युत बरदलै को बुलाया ही नहीं गया। इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के अंदर किस तरह का खींचतान चल रहा है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। जहां से गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, वहां भाजपा साढे तीन लाख मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार का जीतना तय है। पत्रकार सम्मेलन के दौरान मंत्री हजारिका ने पत्रकारों के अन्य कई सवालों के बेबाक और सीधे-सीधे उत्तर दिए।