फॉलो करें

शिक्षक के गले में जा फंसा जलता हुआ राॅकेट पटाखा, हुई मौत

142 Views
अनिल मिश्र/पटना 19 नवंबर:  बिहार के मुजफ्फरपुर  जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर में एक शिक्षक की मौत राॅकेट  पटाखे से गले को पूरी तरह से जलने और झुलसने के कारण हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवहर जिले के श्यामपुरभटहां थाना क्षेत्र के रामबान गांव के देवनारायण कुवंर के पुत्र मुकेश कुमार(38वर्ष) एक सरकारी शिक्षक थे। वो  विद्यालय में अध्यापन के लिए  अपने पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर में रहते थे। कल शनिवार करात छठ के खरना का प्रसाद खाने के बाद अपने बच्चों के साथ पटाखा जला रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के एक बच्चे ने राॅकेट पटाखा में आग लगा दिया। राॅकेट सीधा मुकेश कुमार के गले में लग गई और वहीं पर फट गया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएम सीएच ले गए। जहां आपातकालीन सेवा में तैनात डाॅक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। अहियापुर थाना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए शव को अंतः परीक्षण के लिए भेज दिये हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल