फॉलो करें

दुमदुमा में विभिन्न स्थानों पर अस्तगामी सुर्य को अर्ध्य प्रदान किया , आज प्रातः उदयगामी सुर्य को अर्ध्य देकर चार दिवसीय व्रत का होगा समापन।

104 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती  19 नंवबर :– चार दिवसीय लोक आस्था के  महापर्व छठ पूजा का आज व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्ध्य दुमदुमा नदी के विभिन्न घाट पर अर्पित किया । कल सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर इस व्रत का समापन किया जायेगा । आज दुमदुमा अंचल के विभिन्न स्थानों में अस्तगामी सुर्य को अर्ध प्रदान किया गया। दुमदुमा के कुम्हारी पट्टी घाट  कोलियापानी घाट  , हांहचरा घाट ,  मछुआ पट्टी , सुकरीटिंग 8 नं के  अलावा अंचल के  रुपाई साइडिंग ,  काकोपथार , बङहापजान, लोंगसवाल,  फिलोबाड़ी ,  धौला , सदिया सहित अरुणाचल प्रदेश के नामसाई , रोइंग ,  तेजू इत्यादि घाटों पर संध्या काल में व्रत धारियों द्वारा डुबते सुर्य को अर्ध्य प्रदान किया। विभिन्न जगहों घाटों को फुलों से सजाया गया है। कुम्हारीपट्टी घाट पर व्रत धारियों की सुविधा के लिए निरीक्षण व सी सी टीवी कैमरे , एम्बुलेंस , अग्नि शमन वाहन , एस आर डी एफ की टीम व मेडिकल की व्यवस्था की गई थी । इसके अलावा कई घाटों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है आज दुमदुमा  नदी के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों  की उपस्थिति में व्रत धारियों ने पूजा अर्चना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल