फॉलो करें

दुधपातिल, मासिमपुर के छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

414 Views

प्रे.सं.बड़खोला, १९ नवंबर : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में धूम धाम से मनाया जा रहा है आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ। क्षेत्र के कालीनगर, दुधपातिल, मासिमपुर आदि गांवों में हजारों भक्त भगवान सुर्य और छठ माता के पुजन में जुटे हुए दिखें।छठ भक्तों का कहना है कि सनातन धर्म में छठ एक ऐसा महापर्व है, जिसमें वर्ण व्यवस्था को दरकिनार कर सभी वर्णों के भक्तगण श्रद्धा और आपसी प्रेम के साथ एक साथ एक ही घाट पर गंगा तथा सुर्य पुजन करते हैं। क्षेत्र के मासिमपुर गांव में बाबुल भर, चंद्रमा प्रसाद भर, बाबुल मल्हा, राजकुमार रविदास, दिलीप ग्वाला, आदि लोगों का निवास पर छठ पूजा का आयोजन होता है, जहां लगभग सैकड़ों भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

 

आज सायं डुबते सुर्य को अर्घ्य देने विभिन्न छठ घाटों पर भक्तों और दर्शकों का जमावड़ा मनमोहक लग रहा था। हमारे क्षेत्र में पहले छठ महापर्व केवल कुछ ही घरों में होता था, जिसमें चंद्रमा प्रसाद भर, सीताराम रविदास आदि हैं परंतु अब इस इलाके में हर वर्ष छठ पूजा की व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर गांववासियों में खुशी और उत्साह है। ज्ञात रहे कि बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक किशोर नाथ भी मासिमपुर में पिछले कई वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे हैं, इस बार भी वे यहीं पर छठ व्रती हैं।उल्लेखनीय है कि बोडखोला थाना के OC राजेश कुमार दास इन सभी क्षेत्रों में छठ के कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित हो इसके लिए दल बल के साथ निगरानी रखने में तत्पर दिखे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल