160 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 20 नवम्बर:–तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थाना अंतर्गत रुपवन में आयल इंडिया लिमिटेड का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आयल इंडिया लिमिटेड का एक भारी-भरकम क्रेन वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया । क्रेन वाहन दुमदुमा की ओर से बाघजान तेल क्षेत्र की ओर जाते वक्त रुपवन ब्रिज पार से खाई में गिर गया । गणिमत रही की इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि आज छठ पूजा स्थल उसी नदी के किनारे किया जा रहा था।,