फॉलो करें

बाबर-औरंगजेब हल्ला करते हैं तो मजा आता है : मुख्यमंत्री

88 Views

गुवाहाटी, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मदरसा बंद करने से हल्ला होने की उन्होंने कोई परवाह नहीं की। क्योंकि, बाबर और औरंगजेब हल्ला करते हैं तो उन्हें मजा आता है। उन्होंने कहा कि असम में हमारी सरकार मदरसों को बंद कर रही है, जबकि यहां कांग्रेस की गहलोत सरकार नए सात हजार मदरसे खोलने के लिए जमीन आवंटित करके रखी हुई है। उन्होंने कहा कि असम में एक साथ भाजपा की सरकार ने सात सौ मददसे बंद कर दिए।

एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राजस्थान में गहलोत की सरकार के विधायक और मंत्री लूटने में और आपसी झगड़े में लग रहे, इधर राज्य में बहन-बेटियों-माताओं के ऊपर अत्याचार होता रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी तोड़-जोड़ के बाद राजस्थान में गहलोत की सरकार को विधायकों ने इसी शर्त पर समर्थन दिए कि उन्हें लूटने की छूट मिलनी चाहिए। यही वजह है कि राजस्थान के एक-एक विधायकों ने इतना ज्यादा लूट कर रख लिया कि उनकी सात पीढ़ियों तक सुरक्षित हो गई।

मुख्यमंत्री आज राजस्थान में अलग-अलग तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार राज्य की जनता को लुटती रही। मुख्यमंत्री ने मंच पर गूगल सर्च करके दिखाया कि किस प्रकार असम में पेट्रोल की कीमतें 98 प्रति लीटर है, जबकि असम से चार गुना बड़े राज्य राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें 98 रुपए प्रति लीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हर तरफ से राज्य की गरीब जनता को लूट गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही पेट्रोल की कीमतें कम कर दी जाएगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल