140 Views
डिब्रूगढ़, 21 नवम्बर 2023, संदीप अग्रवाल
एकल अभियान अभ्युदय क्लब के अंतर्गत डिब्रूगढ़ अंचल के ” खेल कूद समारोह ” का आयोजन गत 19 नवम्बर को डिब्रूगढ़ जिले के लाहोवाल स्थित ” लाहोवाल मटक खेल मैदान ” में किया गया | कार्यक्रम की शुरूआत आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित डिब्रूगढ़ अंचल समिति के अध्यक्ष राधेश्याम ढंढ के करकमलों द्वारा झंडोत्तोलन एवम भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, इसमें उनके साथ डिब्रूगढ़ अंचल के उपाध्यक्ष कमल मोदी, अंचल संवाद प्रभारी तथा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल सहित एकल के अन्य पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे | उसके बाद आयोजकों की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों सहित कार्यक्रम में योग प्रतियोगिता हेतु निर्णायक के रूप में आमंत्रित योग प्रशिक्षक दीपक कर तथा संगीता गोगोई एवम लाहोवाल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की जीएनएम नर्सों का भी फुलाम गमछे से स्वागत – सम्मान किया गया | कार्यकर्ता भाईयों बहनों ने मिलकर स्वागत गीत गाया | अपने सम्बोधन में अंचल समिति के अध्यक्ष ने उक्त खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी और उनसे बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले सहित देश का नाम रौशन करने की भी उम्मीद की |
खेल – कूद समारोह का उद्घाटन एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी तथा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर किया, इसमें उनके साथ सभी आमंत्रित अतिथि, डिब्रूगढ़ महिला समिति की पदाधिकारी एवम सदस्याएँ उपस्थित थी | ज्ञात हो कि एकल डिब्रूगढ़ अंचल के इस खेल कूद समारोह में अंचल के 10 संचों के एकल विद्यालयों से आये लगभग 300 बच्चों ने विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी ( पुरुष और महिला दोनों), दौड, लोंग जम्प, हाई जम्प, योगासन प्रतियोगिता आदि में भाग लिया | सभी बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह देखा गया | जितने वाले सभी खिलाडियों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किये गए | विजयी प्रतिभागियों हेतु पुरस्कार की व्यवस्था डिब्रूगढ़ महिला समिति तथा डॉ. महेश कुमार जैन एवम पुष्पा बुकलसरिया के सौजन्य से की गयी थी | साथ ही भोजन व्यवस्था में भी महिला समिति का विशेष योगदान रहा | उक्त कार्यक्रम में पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के अंतर्गत अपर असम भाग -1 के भाग अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन, सह – सचिव सुरेश अग्रवाल, संभाग की मां इन्दू जी देवडा, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग महिला समिति की सचिव सारिका मोदी, डिब्रूगढ़ महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल, सचिव अरुणा सुरेका सहित अन्य सदस्याएँ, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के खेल कूद प्रमुख राम कुमार महंत, संवाद प्रमुख निपेन सोरेन, डिब्रूगढ़ ग्राम स्वराज प्रभारी रंजीत बोरा, अपर असम भाग – 1 के भाग अभियान प्रमुख सुमित मुंडा, डिब्रूगढ़ अंचल अभियान प्रमुख कलिता नंद सहित अनेक कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे | सभी की सहभागिता से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ |
अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में खेल-कूद व योग समारोह का आयोजन हो रहा है। उसी श्रृंखला में आगामी दिनांक 24, 25 व 26 नवम्बर- 2023 को डिब्रूगढ़ नगर स्थित चौकिडिंगी मैदान में पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के संभाग स्तरीय खेल-कूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह में असम और अरुणाचल के 11 जिले से क्रमशः ग्राम, संच तथा जिला स्तरीय खेल-कूद से प्रथम स्थान में विजय प्राप्त कुल 396 खिलाड़ियों ने भाग लेंगे। इस संभाग स्तरीय खेल-कूद से प्रथम स्थान प्रापक विजयी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तरीय खेल-कूद के लिए अग्रषित किया जायेगा।
“खेलेगा भारत, खिलेगा भारत” यह उदगार को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण बच्चों का शरीरिक-मानसिक-बौद्धिक विकास करना, उनकी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना और उनमें अंतर्निहित प्रतिभा को विकसित करने हेतु एक मंच देना तथा नई पीढ़ियों में राष्ट्रीय विचाधारा का भाव निर्माण करना ही यह खेल-कूद समारोह का मुख्य उद्देश्य है। यह जानकारी एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल के संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |