दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 नवंबर- काकोपथार ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी ने आज पत्रकार सम्मेलन में असम सरकार तथा पुलिस प्रशासन पर विजयदशमी से मदन साह की नौ वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी का पता लगाने में विफलता का आरोप लगाया। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला समिति के अध्यक्षा जुली पुर्ती ने कहा कि इस मामले में हिंदी भाषी संगठन की मौन रहने पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जब केन्द्र तथा राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब हिन्दी भाषी को कोई खरोंच लगने पर यूपी और बिहार के नेताओं की जमावड़ा लग जाता था।आज वे लोग कहां है। आज मदन साह गरीब तथा बिहारी(हिन्दी भाषी) होने के कारण उसे न्याय नहीं मिल रही है। आज असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा बाहर जाकर असम माडल पेश कर रहे हैं वास्तव में आज राज्य में महिलाएं अपने को सुरक्षित नहीं है।आज गांवो में शराब की भट्टी का लाईसेंस बांट रहे हैं जो की आने वाली युवा पीढ़ी के लिए अशुभ संकेत है।आज ड्रग माफिया आतंक दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।अगर रोशनी कुमारी को खोज पाने में असफल रही तो 28 नवम्बर को दुमदुमा राज्स्व कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया । आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज की उपस्थिति में काकोपथार ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी के सभापति जूली पूर्ति ,साधारण सचिव ज्योति नंदा, कार्यकारी सभापति गार्गी सैकिया कलिता एवं पूर्णिमा मोरान, उपसभापति उमा तांती, सचिव मौसमी नेउग गोगोई समेत कई महिला उपस्थित रहा। ब्लाक कांग्रेस महिला समिति के रोशनी शाह को खोजने में सरकार की द्वारा कोई कार्रवाई न की जाने पर जोरदार आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 21, 2023
- 10:42 pm
- No Comments
दुमदुमा में लापता रोशनी साह को खोजने में विफलता पर सरकार पर बिफरा महिला कांग्रेस कमेटी ।
Share this post: