270 Views
गुवाहाटी (असम), 23 नवंबर (हि.स.)। असम राइफल्स और असम पुलिस ने बुधवार की रात संयुक्त अभियान चलाकर बरडुमसा में एक हार्डकोड उल्फा (स्वा) कैडर उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ग्रेनेड बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार यह उग्रवादी शनिवार को सेना शिविर के पास ग्रेनेड फेंक कर विस्फोट करने में शामिल था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम सात बजकर 40 मिनट पर डिराक में 19 ग्रेनेडियर्स गेट के शिविर को निशाना बनाकर बाइकसवार दो बदमाशों ने एक ग्रेनेड फेंका था। गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था। पुलिस ने इस मामले में उल्फा (स्वा) उग्रवादी अच्युतनंद नियोग को बुधवार की रात बरडुमसा से गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान नियोग ने खुलासा किया कि सौरव असम नामक एक अन्य कैडर 22 नवंबर को किए गए डिराक विस्फोट में उसके साथ शामिल था। पकड़े गए उग्रवादी के अनुसार सौरव असम में ही है और उसका अंतिम लोकेशन फिलोबारी, तिनसुकिया था। डिराक के काकोपाथर में सेना के शिविर के पास हुए ग्रेनेड विस्फोट होने के बाद असम के डीजीपी जीपी सिंह ने दावा किया था कि हालिया विस्फोट और कुछ नहीं, बल्कि एपीएससी घोटाले से ध्यान भटकने के लिए किया गया एक षड्यंत्र मात्र है।




















