फॉलो करें

ऑयल इंडिया लिमिटेड का विकास कार्यों का शुभारंभ तेल प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने किया।

69 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 नवम्बर –   जैसे ही 2024का चुनाव नजदीक आते ही शासक विरोधी में  तत्परता देखी जा रही है आज दुमदुमा खेल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में पेट्रोलियम  एवं प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने तिनसुकिया जिला में स्थित बाघजान में ऑयल  इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू की गई दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी । इन परियोजनाओं के अन्तर्गत 23.92लाख रुपए की लागत से 21.60 किलोमीटर की लम्बाई वाली दुमुखिया दिघलतरंग होते हुए दुमदुमा से बाघजान तक सड़क का सुधार और 412.60लाख की लागत से 200 मीटर ब्रह्मपुत्र नदी के अनंत नाले पर कटाव रोधी उपाय शामिल है । इस अवसर पर लखिमपुर के सांसद प्रदान बरुआ , दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला , तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल , आयल आवासीय मुख्य कार्यपालक अतींद्र राय चौधरी , मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन क्षेत्र प्रशासन) अरुण ज्योति बरुआ , महाप्रबंधक ( जन संपर्क) आयल श्यामल प्रसाद दास , जिला प्रशासन एवं आयल इंडिया के अधिकारी , भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता भी उपस्थित थे । अपने संबोधन में मंत्री रामेश्वर तेली ने इन परियोजनाओं के महत्व और स्थानीय समुदायों पर उनके सकारात्मक प्रभाव पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि सड़क सुधार और कटाव रोधी उपायों पर ये परियोजनाएं बाघजान क्षेत्र के लिए एक लचीला और सुलभ बुनियादी ढांचा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । क्षेत्र के विकास के प्रति आयल की प्रतिबद्धता सराहनीय है । अपने प्रचालन क्षेत्रों के विकास के प्रति आयल की निरंतर प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए अतींद्र राय चौधरी ने कहा कि आयल इंडिया अपने प्रचालन क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न सार्वजनिक और सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू कर रहा है । इन दो परियोजनाओं का शुभारंभ इस क्षेत्र के समग्र कल्याण और प्रगति के लिए कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है । कम्पनी का मानना है कि उठाए गए कदम से आसपास के समुदाय को अत्यधिक लाभ होगा और दुमदुमा एल ए सी के तहत क्षेत्र में निरंतर कटाव को रोकने की लम्बे समय से महसूस की गई आवश्यकता को हल करने का प्रयास किया जाएगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल