154 Views
शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल का ‘हारमोनी-2023’ का शानदार समापन
गुवाहाटी, 23 नवंबर। शिक्षा में भाषा माध्यम कभी बाधा नहीं बन सकती, जरूरत है तो सिर्फ बच्चों को अपनी क्षमता पहचानने की। जिस तरह रामायण में हनुमान जी को उनके बाहूबल का अहसास जामवंत ने करवाया था। उक्त बातें असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने बुधवार को माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में कही। नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘हारमोनी 2023’ के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री दैमारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री दैमारी ने अपने संबोधन में शिशु निकेतन स्कूल के शैक्षणिक माहौल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्वयं किसी दिन फुरसत निकालकर स्कूल का भ्रमण करने जाएंगे। विस अध्यक्ष यहीं तक नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को भी शिशु निकेतन स्कूल का भ्रमण कराएंगे ताकि दोनों ओर से शिक्षा एवं ज्ञानवद्धक जानकारियों का आदान-प्रदान हो सके। श्री दैमारी ने शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों को पांच दिनों के लिए असम विधानसभा में इंटर्नशिप का न्योता भी दिया। उन्होंने इस दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षकों को शिशु निकेतन में आकर वहां के शैक्षणिक माहौल और शिक्षकों से बातचीत करने की सलाह दी, जिससे सरकारी स्कूलों के परीक्षाफल बेहतर आ सकें।
इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाला ने अपने संबोधन में कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली कहीं न कहीं बच्चों को मशीन बनाने का कार्य कर रही है, जिसके चलते बच्चे मानव मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने करियर के साथ साथ मानव मूल्यों को भी अहमियत दें। श्री अग्रवाल ने स्कूल में शिक्षा के साथ साथ संस्कार व सामाजिक दायित्व भी बच्चों में गढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिशु निकेतन के शिक्षक इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि अगर बच्चों में यह परिवर्तन लाया जा सकता है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना भौमिक, सचिव प्रोफेसर प्रदीप कुमार जैन ने भी अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से बच्चों का मार्गदर्शन किया। वार्षिक समारोह के मौके पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना भौमिक को उनके अवदानों के लिए प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘शिशु ज्योति’ का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। समारोह में पिछले वर्ष विद्यालय की कक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों, स्कूल के दो कर्मठ महिला कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्योक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुती देकरउपस्थित सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से पर्यावरण रक्षा के उपर बच्चों की प्रस्तुती शानदार रही। समारोह के दूसरे दिन प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष किशन लोहिया, संयुक्त सचिव नवलकिशोर मोर के अलावा कई अन्य पदाधिकारी, अभिभावक, शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे